Posts

मानवता

 बिल्कुल,मानवता,ये शब्द कहने को तो बहुत ही छोटा और सरल शब्द है,लेकिन इसका अर्थ उतना ही ज्यादा प्रभावशाली और अदम्य है,  हम सभी प्राणी हो या जानवर ,सबमे ये शब्द "मानवता" भगवान की ओर से दिया गया वरदान है,जो हमे इस बात से वाकिफ़ कराता है कि हम इस मृत्युलोक में किस कारण और किस उद्देश्य से भेजे गए हैं,जब तक हमे इस बात का पता नहीं होगा तो हम उन सभी मानव जाति में शामिल हो जाते हैं जो इस लोक दुनिया मे आते तो जरूर हैलेकिन बिना किसी उद्देश्य या बिना किसी कारण, अगर ईस्वर से हमे मनुष्य जीवन प्रदान किया है तो उसका उपयोग खाने ,कमाने या ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें  हमारा उद्देश्य क्या है,आखिर हमे ही क्यों चुना गया इस मानवीय शरीर के साथ,लेकिन हम कभी इसके बारे में कुछ करना तो दूर और इस बात को सोचना भी जरूरी नहीं समझते। और फिर इसका परिणाम ये होता है कि हम जीते और एक समय बाद मर जाते हैं,क्या हम इसी के लिए इस म्रुत्यु लोक में आये थे,पेट भरना और आजीविका तो जानवर भी चलाते हैं लेकिन हमारे और उन जानवर में फ़र्क़ ही क्या है, इसलिए दोस्तों इस बात पर कभी गौर करना और सोचना की आखिर हम क्या करने आये हैं और क्या